JEWELLERY ........
सोना खपत के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा।
भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीने सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिआ।
इस दौरान भारत की कुल खपत ६४२ तन रही , वही चीन की खपत ५७९ टन रही
भारत में हॉलमार्क वाले सोने के जेवरात भी नहीं होते पर तरह शुद्ध :वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल
इस बात से कुछ लोगो को झटका लग सकता है ,लेकिन भारत में हॉलमार्क वाले
सोने के जेवरात की शुद्धता में भी फर्क होता है वल्ड गोल्ड काउंसिल ने आज यह
बात कही।
'धनतेरस पर गहनो की बिक्री ३५ फीसदी बढ़ेंगी '
धनतेरस के मौके पर देस में आभूषणो की बिक्री में पिछले साल की सामान अवधि
के मुकाबले ३५ प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है
ओद्योग विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।
दीवाली पर सोने गहने की बिक्री ६० फीसदी घटने का अनुमान
सर्राफा बाजार विशेषज्ञ के मुतबिक सोने के आभूषण और सिक्को की मांग निश्चित
रूप से है।
लेकिन बाजार में पर्याप्त स्टॉक नहीं है ,जिससे त्योहारी सीजन की मांग को पूरा किया जा सके।
चीनी अख़बार की शुर्खी बना भारत में सोने के प्रति मोह
सोना और इसके गहनो के प्रति भारतीय महिलाओ व पुरुष का मोह अब चीन के अख़बार की
सुर्खिया बनने लगा है। चीन के अख़बार पीपुल्स डेली ने अपने ऑनलइन संस्करण में फिल्म
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फोटो के साथ इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है।
No comments:
Post a Comment