PANI NACHAO JIVAN BACHAO
पानी बिना जीवन नहीं।
जल है तो कल है
जल जीवन का अनमोल रतन , इसे बचने का करो जतन
जल संरक्षण , जरुरत भी और कर्तव्य भी
हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर , जल बचाये जीवन बचाये।
अभी गर्मियों के मौसम की शुरवात ही हुई है की मौसम में तेजी के
साथ गर्मी छाने लगी है अब जैसे जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आएंगे
वैसे वैसे तापमान के मौसम में और भी बढ़ोत्तरी होंगी इसी के साथ
शुरू होंगी बिजली और पानी की समस्या आपको पानी की परेशानी न
झेलना पड़े इसके लिए कोशिश होनी चाहिय की घर में पानी का सही
उपयोग किया जाये।
ज्यातर लोग पानी का अपनी जरुरत से कही ज्यादा प्रयोग कर लेते है
क्योकि उनके नल या पाइप से पानी लिक हो रहा होता है
अगर नल से पानी टपकता है तो उसे तुरंत बनवाए और ऐसा नहीं कर
सकते है तो नल के निचे बड़ी बाल्टी या कटोरा लगा दीजिये और बादमे
उसको युस कीजिये।
नहाते वक्त बाल्टी के पानी का प्रयोग करे क्योकि शॉवर से पानी
ज्यादा खर्च होता है इसी तरह अगर आपके पास कर यार बाइक है
तो उसे धोने के लिए पाइप नहीं बल्कि बाल्टी के पानी का ही इस्तेमाल
करे।
पानी को तरसते है धरती पर काफी लोग यहाँ
पानी ही तो दौलत है पानी सा धन भला कहा।
जल ही तो जीवन है पानी है गुणों की खान
पानी है तो सबकुछ है पानी है धरती की शान।
पर्यावरण को न बचाया गया
तो वो दिन जल्दी ही आएंगे
जब धरती पे हर एक इन्शान
बस पानी - पानी चिल्लायेंगे।